सिंगापुर में लगा काजोल का वैक्स स्टेच्यू, पुतले के साथ काजोल ने किया फोटो क्लिक


बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली एक्ट्रेसस में से एक हैं. भले ही काफी समय से काजोल फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिर भी उन्होंने आज भी अपने फैंस के दिलों में जगह बना रखी है. काजोल की पॉपुलैरिटी केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. यही वजह है कि अब काजोल का पुतला मैडम तुषाद म्यूजियम में लगाया गया है. हालांकि यह पुतला सिंगापुर में लगाया है.

काजोल अपने ही पुतले की ओपनिंग के लिए सिंगापुर गई थीं. उनके साथ उनकी बेटी न्यासा भी माँ के पुतले को देखने गईं थीं. काजोल ने वहां अपने पुतले के साथ फोटो क्लिक करवाई थी जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. न्यासा ने भी अपने माँ और उनके पुतले के साथ फोटो क्लिक करवाया है.