

कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ा है। दोनों पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है। डीआरआई अधिकारियों ने दोनों के पास से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों अपने मलाशय में विदेशी मुद्रा छुपाकर ले जा रहे थे,लेकिन दोनों की हालात देखकर उन्हें शक हुआ। जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई और पूरा मामला सामने आ गया।
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक एक महिला और एक पुरूष दोनों इंडिगो की फ्लाइट से बैंकॉक जाने वाले थे। दोनों विमान में चढ़ने ही वाले थे कि अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया और उस ने पूछताछ शुरू कर दी। दोनों के बैग की छानबीन की गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला।
अधिकारियों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वो डर गए और उन्होंने अपना अपराध कबूल कर दिया। दोनों ने अपने मलाशय द्वार में विदेशी मुद्रा छुपा रखी थी। नोटों को पॉलीथिन और रबड़ की मदद से विदेशी रैप करके डाला गया था। अधिकारियों ने बताया कि उन विदेशी मुद्रा की भारतीय वैल्यू करीब 58 लाख रुपए है। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।