

अगर सच कहा जाए तो फिल्म फिरंगी जो कि एक किकएस ड्रामा है, ये हमें बरबस ब्रिटिश राज की याद दिला देता है। पर सच माना जाए तो यह नारंगी के बराबर भी नहीं है। राजीव धींगरा और कपिल शर्मा की निर्देशन वाली इस मूवी की कथानक हमें ब्रिटिश राज की ओर ले जाती है।
यह मूवी हमें ब्रिटिश राज पर आधारित मूवी लगान की याद दिला देती है। इसके लोकेशंस पंजाब और राजस्थान में हैं। इसमें गांव का छोरा शहर की गोरी हर्शिता के प्यार में पागल हो जाता है। अगर इस फिल्म को विस्तार से समझा जाए तो ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म 1921 के भारत की है, यानी कि स्वतंत्रता से पहले की है, ये कपिल की दूसरी फिल्म है।
ऐसे में बकायदा हम कह सकते हैं कि कपिल इस बात को साबित करने में लगे हैं, कि वह अपने कॉमेडी टैलेंट की बदौलत फिल्मों मे स्टेबल होना नहीं चाहते, हालांकि एक सक्सेफुल कॉमेडियन के लिए इसे एक सराहनीय कदम कहा जाएगा।
फिल्म की कहामी
इस फिल्म की पूरी स्कृप्ट आमिर खान की फिल्म लगान से उधार लिया हुआ लगता है, फिल्म में कपिल को भी आमिर की तरह गांव वालों के एक समूह को लीड करते हुए देखा जाता है, उनका चैलेंज अग्रेज अधिकारी मार्क डेनियल से होता है, जैसा कि आपने लगान में भी देखा होगा, जो कैप्टन रसल की नकल हैं।
ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी की मौत!
फिल्म में एक्ट्रेस इशिता दत्ता, सरगी की किरदार निभाती दिख रही हैं, सबसे बड़ी बात इस फिल्म की अंजन श्रीवास्तव हैं,जो फिल्म में गांधी भक्त की भूमिका में हैं। उनका यह किरदार फिल्म में कुछ जान डालने की कोशिश जरूर करता है। लेकिन फिल्म फिरंगी कछुए की चाल से चलते हुए दर्शकों को क्लाइमेक्स तक ले जाती है, ऐसा तो हम जरूर कह सकते हैं कि यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो न तो डरावनी है और न ही भड़कीली, ये पूरी तरह से बोरिंग फिल्म है, इसे एक स्टार देना ही उचित होगा!