कपिल ने बताया अमिताभ बच्चन दोषी!


साल 1983 में जब भारत ने पहली बार क्रिकेट का विश्व कप जीता था तो उसका बहुत बड़ा श्रेय कपिल देव की 175 नॉट आउट पारी को जाता है जिसने हार को जीत में बदल दिया था। ये क्रिकेट का विराट खिलाडी जब 102 नॉट आउट अमिताभ बच्चन से मिला तो अपने जीवन का एक राज़ खोल दिया। अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 102 नॉट ऑउट के गाने ‘ बडुम्बा ‘ के टीज़र को लांच करने के लिए रविवार को IPL के मैच के दौरान टीवी शो में पहुंचे, जहां कपिल देव ने उन से बात की। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की खूब तारीफ़ की।

कपिल देव ने कहा कि वो अमिताभ बच्चन की फिल्मों के इतने दिवाने रहे हैं कि कई बार से स्कूल बंक कर के उन की फिल्में देखी हैं जिसके लिए उन्हें अपने पिता से डांट भी पड़ी। पढ़ाई नहीं कर पाया। इसके लिए आप थोड़े से दोषी हैं। अमिताभ बच्चन ने भी कपिल देव के प्रसंशक होने की बात कही। उन्होंने बताया की 1983 में विश्व कप की जीत के बात उनका लन्दन में शो था और उन्होंने कपिल को बुलाया था वहां। इस शो में उनसे ज़्यादा कपिल के लिए तालियां बजीं।