

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों की वोटिंग संपन्न हो गई है। इस बार के चुनाव में वोटरों ने बंपर वोटिंग की। जनता ने अपना फैसला दे दिया है अब 15 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। तभी पता चलेगा कि इस बार प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। शनिवार सुबह से पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। जिन दो सीटों पर आज मतदान नहीं हुआ उसमें से एक बेंगलुरू की आरआर नगर सीट है। यहां 9 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर कार्ड मिलने की वजह से मतदान कैंसिल कर दिया गया है। इस सीट पर 28 मई को वोटिंग होगी और 31 मई को वोटों की गिनती की जाएगी। वहीं एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया।