

लगातार बदल रहे कर्नाटक के सियासी समीकरण में अब नया मोड़ आ गया है। बीएस येदुरप्पा के शपथग्रहण के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में शनिवार शाम 4 बजे का वक्त बहुमत परीक्षण के लिए निर्धारित किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक का राजनीति पारा चढ़ गया है। भाजपा दावा कर रही है कि वो सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट में पास होकर दिखाएगी, वहीं कांग्रेस का कहना है कि सीएम की कुर्सी पर येदुरप्पा चंद घंटों के मेहमान हैं।