कटरीना मानती हैं सलमान को बेस्ट एक्टर, ‘कॉफ़ी विथ करण’ में कह चुकी हैं बात


बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वे सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी कई बार वे सलमान के साथ नजर आ चुकी हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद भी करते हैं.

 

कटरीना भी बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तीनों खानों के साथ काम किया है. कटरीना शाहरुख़, सलमान और आमिर तीनों ही एक्टर्स के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं. लेकिन कटरीना ने सबसे ज्यादा काम सलमान खान के साथ ही किया है. लेकिन कटरीना का मानना है कि सलमान तीनों खानों में से सबसे बेहतर हैं. यह बात कटरीना करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर कह चुकी हैं.

 

बता दें करण जौहर एक बार फिर से इस शो के 6वां सीजन लेकर आने वाले हैं. कटरीना ने ‘कॉफ़ी विथ करण’ शो में सलमान की खूब तारीफ की थी. शो के दौरान जब करण ने कटरीना से पूछा कि उनकी नज़र में शाहरुख, आमिर और सलमान में से कौन सबसे बेहतर एक्टर लगता है तो कटरीना ने बिना समय गंवाए सलमान का नाम लिया.

जिसके बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता लोगों ने सलमान के इतने बड़ी करियर को समझा है कि नहीं या फिर उन्हें समझने का मौका मिला भी है या नहीं लेकिन मेरे अंदर कुछ तो है जिसे लगता है कि सलमान ही सबसे बेहतर ऐक्टर हैं.’

बता दें सलमान ने ही कटरीना की बॉलीवुड में एंट्री करवाई है. दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के काफी करीब हैं. दोनों आखिरी बार ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आए थे. बात करें ‘कॉफी विद करण’ के छठे सीज़न की तो यह 21 अक्टूबर से टेलीकास्ट होने वाला है. यह शो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. अब देखना यह है कि शो के इस सीजन में कौन-कौन से स्टार्स पहुंचते हैं.