कारग‍िल शहीद की बायोप‍िक में नजर आएंगी कटरीना कैफ


अभिनेत्री कटरीना कैफ एक बायोप‍िक में काम कर सकती हैं। कटरीना करगिल युद्ध शहीद हुए विक्रम बत्रा की बायोप‍िक में नजर आ सकती हैं। करण जौहर की इस फ‍िल्‍म के ल‍िए कटरीना को अप्रोच क‍िया गया है।

इस फ‍िल्‍म का नाम होगा ‘शेर शाह’ ज‍िसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार निभाने वाले हैं।