

टाइगर जिंदा है’ से पहले तक कटरीना कैफ का करियर डामा-डोल चल रहा था लेकिन बीते साल रिलीज हुई भाईजान की इस फिल्म ने कटरीना कैफ गाड़ी को पटरी पर ला दिया है। इस समय कटरीना कैफ के पास शाहरुख खान की ‘जीरो’ और आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ जैसी फिल्में हैं, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इसके अलावा उनके पास वरुण धवन की एक डांसिंग फिल्म भी है, जिसका ऐलान बीते दिनों ही किया गया है।
अगर ताजा खबरों की मानें तो आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ खत्म करने के बाद कटरीना कैफ, वरुण धवन की डांसिंग फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगी। इस फिल्म को रेमो डिसूजा बना रहे हैं और इसमें दर्शकों को काफी जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा।
‘वरुण धवन और कटरीना कैफ, रेमो की इस फिल्म में काफी अलग-अलग डांस फॉर्म्स दर्शकों के सामने पेश करेंगे। कटरीना कैफ तो ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को खत्म करने के बाद इंडियन फोक डांस सीखना भी शुरू करेंगी क्योंकि इस फिल्म में यह उनके कैरेक्टर की डिमांड है। अभी तक कटरीना कैफ बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर डांस नम्बर करती दिखाई दी हैं लेकिन रेमो की इस डांसिंग फिल्म में उनके पास अपना हुनर दिखाने का काफी चांस होगा।’
आपको बता दें कि बीते दिनों ही कटरीना कैफ और वरुण धवन की इस फिल्म का ऐलान किया गया था। फिल्म के निर्माताओं ने जब इसका टीजर जारी किया था तो इसे भारत की सबसे बड़ी डांसिंग फिल्म करार दिया था। बताया गया था कि इस फिल्म को जिस स्तर पर बनाया जायेगा, उस स्तर पर अभी तक भारत की कोई भी डांस फिल्म नहीं बनी है। फिल्म में वरुण और कटरीना के साथ-साथ प्रभुदेवा भी दिखाई देंगे।