

उत्तराखंड के केदारनाथ में लगातार बारिश और हिमपात होने से ठंड काफी बढ़ गई है और केदारनाथ धाम में तीन फुट तक बर्फ जम गई है। मौसम विभाग की चेतावनी पहाड़ी जिलों के लिए सटीक साबित हो रही है। विभाग ने संभावना जताई थी कि पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वालों इलाकों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। सोमवार देर रात से केदारनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर, चिरबटिया, कार्तिक स्वामी मंदिरों के इलाकों में हिमपात जारी है।
प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं।केदारनाथ में बर्फवारी होने से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो गये हैं। केदारपुरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। यहां का तापमान शुन्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। ऐसे में निमार्ण कार्य कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों को खासी दिक्कतें हो रही है। लोग अलाव के सहारे बर्फ को पिघलाकर पानी का उपयोग कर रहे हैं।