

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के अनुसार हम जाने-अनजानें में कई ऐसे कार्य कर बैठते है जिन्हे करने से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है। नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से घर में हमेशा कलह रहती है और किसी को भी कामों में सफलता नहीं मिलती अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो चलिए जानते है कि क्या करना है आपको जब घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है –
+ एक कटोरी में फिटकरी डालकर अपने घर के बाथरूम में रख दे।
+ इसे एक महीन के पश्चात इस कटोरी में रखे फिटकरी को बदल दे।
+ पुरानी फिटकरी को किसी बहते पानी के पास रख आएं।
+ इस उपाय द्वारा आपके घर में फैली जितनी भी नकरात्मक ऊर्जा होगी वह उस कोटरी में डाली फिटकरी में समाहित हो जाएगी और सकरात्मक ऊर्जा का आपके घर में स्थान बना रहेगा।