दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज में किदांबी श्रीकांत हुवे बाहर


दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज में भारत के दो खिलाड़ियों में से एक की छुट्टी हो गई. टूर्नामेंट जीतने के बड़े दावेदार किदांबी श्रीकांत ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो गए हैं. ग्रुप बी में अपने दूसरे मैच में श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 7 टीन चेन चू से 18-21, 18-21 से हार मिली. श्रीकांत की ये लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ही श्रीकांत अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर पहुंच गए हैं और अब सेमीफाइनल में उनके पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई हैं.

श्रीकांत ने इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता वाले खिलाड़ी के तौर पर एंट्री की थी. हालांकि 8 नवंबर को एचएस प्रणॉय के हाथों नेशनल टूर्नामेंट हारने के बाद श्रीकांत पहली बार कोई बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे थे. तब से वो अपनी घुटने की चोट को ठीक करने में लगे थे जिसकी वजह से वो चीन ओपन और हांगकांग ओपन भी नहीं खेल पाए थे.

अब इस टूर्नामेंट में इकलौती भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू बची हैं जो आज रात अपना मैच खेलेंगी.