

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरूवार को फस्र्ट इंटरनेशनल गोजरयू कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता करण सिंह एवं अन्य बच्चों ने मुलाकात की। श्रीमती राजे ने बच्चों को दुलार किया और उनकी हौसला अफजाई की।
चार वर्षीय वंश ने मुख्यमंत्री को स्ट्रेचिंग करके दिखाई। श्रीमती राजे उसकी प्रतिभा देखकर बहुत खुश हुई और उसको शाबाशी दी। कराटे प्रतियोगिता जयपुर में 24 से 26 नवम्बर तक आयोजित की गई थी।
मुख्यमंत्री से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधि मंडलों ने मुलाकात की और राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी।