

मेष – आज आप सोच-समझकर ही आगे बढ़ें । पैसा बचाने की प्रयास करें । घर या वाहन भी खरीद सकते हैं । परिवार या आपसे कोई नया सदस्य भी जुड़ सकता है । लोगों का ध्यान आपकी तरफ ज्यादा होगा । तैश में आकर बात करना व निर्णय लेना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है । किसी की देखादेखी न करें व न ही किसी की खुशामद । कोई भी कार्य बहस में पड़े बिना करें, लेकिन हो सकता है कोई आपकी मदद न करे । कामकाज भी ज्यादा रहेगा ।
वृष – आपको कुछ अच्छे मौके मिलने के योग बन रहे हैं । सही स्थिति व अपने लिए सही ऑप्शन को समझने की पूरी प्रयास करें । धैर्य रखना होगाऑफिस या किसी व स्थान पैसों से जुड़ा नुकसान भी हो सकता है । मन की बात या कोई योजना आप किसी से शेयर न करें । कोई व्यक्तिगत बात भी सबके सामने आ सकती है । कोई नया कार्य प्रारम्भ न करें । किसी भी बड़े कार्य के लिए समय अच्छा नहीं है । थोड़ा रुके व विचार कर के कार्य करें ।
मिथुन – परिवार व दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा । आप अपने मौलिक विचारों व उपायों का प्रयोग करेंगे, तो ज्यादा पास रहेंगे । ज्यादातर समस्याओं का निवारण भी नए तरीके से निकल सकता है । अपने व्यक्तिगत नियम व सिद्धांतों को मुद्दा बनाकर किसी बात पर न अड़ें । बहस में जितना उलझेंगे, उतने ही गहरे आप फंस सकते हैं । नतीजा कुछ नहीं निकलेगा । पैसों की स्थिति को लेकर फालतू टेंशन हो सकती है ।
कर्क – आपको मौजूदा कार्य की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है । पैसों के लेन-देन या उससे जुड़ी किसी भी तरह की बात जीवनसाथी के साथ करने से बचना होगा । नयी योजना आपके सामने आ सकती है । जरूरी मामलों पर आपको कोई योजना बनानी पड़ सकती है । किसी व की बात आपको किसी व तक पहुंचाने का कार्य भी आपको दिया जा सकता है । आपके लिए दिन ठीक-ठीक ही रहेगा । सोचे हुए कुछ कार्य भी पूरे हो सकते हैं ।
सिंह – आप चाहें तो अपने विचारों को अच्छा ढंग से पेश करके स्थितियों को बदल सकते हैं । स्थिरता, सुरक्षा व सहजता महसूस होगी । कामकाज को ज्यादा समय देना होगा । वार्ता में सहजता रहेगी । जिम्मेदारी के कार्य ध्यान से व सावधानी से करने की प्रयास करें । आपके कुछ कामों मे कमी भी हो सकती है । असफलता का भी भय बना रहेगा । सिर्फ व्यावहारिक योजनाएं ही न बनाएं । निर्बल स्वास्थ्य के कारण भी आप अनमने हो सकते हैं ।
कन्या – महत्वपूर्ण कामों व बचने वाले समय के बारे में अच्छी तरह विचार कर के आगे बढ़ेंगे व बहुत हद तक पास हो जाएंगे । जितने कार्य आपको आज निपटाने हैं, उन सबके लिए समय निकाल लेंगे व कामकाज मैनेज करने में आप पास हो जाएंगे । कोई बड़ा निर्णय लेने में भी कठिनाई हो सकती है । आज आप ज्यादा भावुक हो सकते हैं । आसपास व साथ के कुछ लोगों से भी आप परेशान रहेंगे ।
तुला – कोई अच्छी समाचार आपको मिल सकती है । आने वाले दिनों में बड़ा लाभ भी होने के योग बन रहे हैं । खुद के लिए समय निकालें । आपके लिए अच्छा रहेगा । पुरानी बातों पर सोचना बंद करें । पुरानी चिंता के साथ आने वाले दिनों की भी टेंशन रहेगी । हालांकि, आपके मन में रह-रहकर पुरानी बाते ही चलेंगी । किसी से बेवजह न उलझें । बिजनेस में कोई रिस्क न लें । कार्यक्षेत्र में भी बहस हो सकती है ।
वृश्चिक – एकाग्रता में बार-बार कमी महसूस हो सकती है । किसी से भी बिना बात बहस, अनबन या गलतफहमी भी होने के योग बन रहे हैं । आज आपकी महत्वाकांक्षा व जोश भी चरम पर रहेगा । चतुराई व समझदारी से आप पास हो सकते हैं । आप सिर्फ महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें । गंभीर वार्ता में भी आपको सफलता मिलने की आसार है । धैर्य व सोच समझकर अपनी बात किसी के सामने रखें ।
धनु – आपने जो कार्य हाथ में लिया है, उस पर बारीकी से विचार करें । दोस्त मददगार रहेंगे । दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ भी समय बीतेगा । आपको आकस्मित छोटा-मोटा लाभ हो सकता है । आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ सकती है । खुद पर कंट्रोल नहीं हो पाएगा । न चाहते हुए भी कोई राज की बात लोगों को बता सकते हैं । आप किसी टेंशन में रहेंगे । पैसों की स्थिति को लेकर भी तनाव हो सकता है । कुछ खास कार्य अधूरे रह सकते हैं या रुकावटें आने के योग बन रहे हैं ।
मकर – आप अपनी इच्छानुसार ही कार्य करेंगे । खास कार्य निपटाने पर ही आपका ध्यान रहेगा । निवेश या पैसा बढ़ाने के कई तरीके आपके दिमाग में चलते रहेंगे । बिजनेस की प्लानिंग हो सकती है । आपको एक कदम आगे बढ़ाने पर उलटा नुकसान हो सकता है । आपके कुछ मामले टल भी सकते हैं व कुछ मामलों में आप फंस सकते हैं । करियर से लेकर एजुकेशन व निवेश तक के मामलों पर निर्णय लेने के लिए समय अच्छा नहीं है ।
कुंभ – आपके लिए गए निर्णय सही हो सकते हैं । अपने कार्य करने के तौर-तरीकों में परिवर्तन लाने का भी मन बना सकते हैं । जो कार्य करने की सोचेंगे वह पूरा कर ही लेंगे । कार्यालय में किसी से बहस हो सकती है । किसी से अनबन होने की भी आसार है । जहां तक हो सके, ऐसे कामों से दूर ही रहें । कार्य में मन कम ही लगेगा । कुछ कार्य निपटाने के लिए आपको सामान्य से ज्यादा समय भी लग सकता है ।
मीन – जॉब या करियर में परिवर्तन के बारे में भी विचार कर सकते हैं । इससे आपकी इमेज व बढ़ सकती है । कुछ अलग व हट कर कार्य करने का मन हो सकता है । दोस्तों के साथ समय बीत सकता है । ज्यादातर समय अकेले ही बीत सकता है । कुछ दोस्त या संबंध आपके कामकाज में रुकावट बन सकते हैं । दोस्त के साथ टकराव हो सकता है । कुछ संबंधों पर आपको प्रारम्भ से विचार करना होगा ।