

जयपुर। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि नॉलेज को सीमाओं मेंं नहीं बांधा जा सकता और ना ही इसकी कोई अंतिम सीमा तय की जा सकती है। नॉलेज के क्षेत्र में निरंतर प्रतिस्पर्धी बनकर ही सफलता के नए आयाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
श्री शेखावत शनिवार को होटल क्लाकर््स आमेर में स्टेट गाईड लाइन इन्फो सर्विसेज द्वारा आयोजित एजुकेशन फेयर के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। आरंभ में श्री शेखावत ने राज्यसभा सांसद श्री मदन लाल सैनी, मेजर एके सिंह, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव विपिन शर्मा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर फेयर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओें का देश है।
राज्यसभा सांसद श्री मदन लाल सैनी ने कहा कि एजुकेशन फेयर के माध्यम से युवाओं को एक ही स्थान पर बहुआयामी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव विपिन चन्द्र शर्मा, मेजर एके सिंह व वैभव भारद्वाज ने भी फेयर को उपादेय बताया।
श्री सूर्यवीर सिंह ने बताया कि फेयर में एनपीसीएल, मोदी यूनिवर्सिटी, एसकेआईटी, आर्या कॉलेज आदि करीब एक दर्जन संस्थाएं हिस्सा ले रही है। दो दिवसीय फेयर में क्वीज, डिबेट, क्ले आर्ट, फोटोग्राफी आदि गतिविधियों के साथ ही स्टूडेंट्स को केरियर के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।