

बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार यानी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के घर में अब जल्द ही खुशियां दिखने वाली है, शहनाई बजने वाली है। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले लालू के पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव जल्द ही दूल्हा बनने जा रहे हैं। तेजप्रताप का विवाह बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय से तय हुई है। चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के पुत्र और परसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।
बिहार के इन दो सियासी परिवारों के संबंध रिश्तेदारी में बदल जाने के बाद लालू आवास पर विवाह की तैयारी शुरू हो गई है। एक राजद नेता ने गुरुवार को बताया कि सगाई की तिथि तय हो गई है। पटना में 18 अप्रैल को ‘रिंग सेरेमनी’ होगी और मई में तेज और ऐश्वर्या परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। ऐश्वर्या चंद्रिका राय की सबसे बड़ी पुत्री हैं। उनकी स्कूली शिक्षा पटना में हुई, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई। इस समय वह दिल्ली में ही रहती हैं।
तेजप्रताप की शादी की खबर से राजद समर्थकों में खुशी है। सोशल मीडिया में इस संबंध को लेकर तरह-तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं।