लता मंगेशकर ने यूसुफ खान को जन्मदिन की दी बधाई


सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आज अपने राखी भाई यूसुफ खान को उनके 95वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। लता दीदी ने ट्वीट किया है, नमस्कार। आज मेरे राखी भाई यूसुफ खान (दिलीप कुमार) साहब 95 साल के हो रहे हैं। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं, वह हमेशा स्वस्थ रहें और उनकी आयु लंबी हो यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

सुर सम्राज्ञी ने दिलीप कुमार की 1960 की फिल्म कोहीनूर का लोकप्रिय गीत मधुबन में राधिका नाचेगी का का यू-ट्यूब लिंक भी साझा किया है। मोहम्म्द रफी का गाया यह गीत आज भी लोगों का मन मोह लेता है।

ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने अपने सात दशक लंबे करियर में जुगनू (1947), अंदाज (1949), आन (1952), देवदास (1955), नया दौर (1957), मधुमति (1958), गंगा जमुना (1961), और राम और श्याम (1967) जैसी यादगार फिल्में की हैं।