जानिए कैसे, नन्हे बच्चों की रक्षाकरती हैं मां बगलामुखी


छोटे बच्चे नाजुक होते हैं। उन्हें बाहरी नजर और बाधा के अलावा दुर्घटना तथा रोगों का खतरा भी बना रहता है। ग्रहों की विपरीत दशा और गलत संगत से बचाना भी जरूरी होता है। मां बगलामुखी का यह रक्षा मंत्र और प्रयोग विधि उन्हें हर संकट से बचाता है।

मं‍त्र : ॐ हं ह्लीं बगलामुखी देव्यै कुमारं रक्ष रक्ष

देवी मां को मीठी रोटी का भोग लगाएं

दो नारियल देवी मां को अर्पित करें।

रुद्राक्ष की माला से 6 माला का मंत्र जप करें।

मंत्र जाप के समय पश्चिम की ओर मुख रखें।