

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर पर चल रहे विवाद पर सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया है। आजम खान ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि तस्वीरों का विवाद छोड़ें, नौकरियों और रोजगार का विवाद करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज़म खान ने जिन्ना की तस्वीर पर चल रहे विवाद को कर्नाटक के चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद तस्वीरें भी गुज़र जाएंगी।आज़म खान सरकार पर हमला करते हुए कहा 0कि कानून व्यवस्था दें और बच्चियों को बलात्कार से बचायें।
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे अपने पत्र में विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यालय की दीवारों पर पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताई थी।विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शाफे किदवई ने दशकों से लटकी जिन्ना की तस्वीर का बचाव किया थी।
उन्होंने कहा कि जिन्ना विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य थे और उन्हें छात्रसंघ की आजीवन सदस्यता दी गई थी। इतना ही नहीं इस बवाल ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को देश की आजादी में योगदान देने वाला महापुरुष करार दिया।