

अपने डांस से सबको दिवाना बनाने वाली हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस 11 फेम सपना चौधरी ने शनिवार रात फरीदाबाद के सेक्टर-12 हुड्डा ग्राउंड में लाइव परफॉर्मेंस दी।
सपना का डांस देखने के लिए हजारों की तादाद में उनके फैंस वहां पहुंचे थे। लेकिन सपना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस इसकदर बेकाबू हो गए की उन्हें बीच में ही शो छोड़ कर जाना पड़ा।
पहले वह केवल स्टेज शो करती थीं लेकिन अब तो सपना फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा जब भी उन्हें समय मिलता है स्टेज पर परफॉर्म करती हैं। सपना चौधरी के फैंस किस कदर उनके दीवाने हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शो के दौरान भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया और उन्हें शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ता है।
इससे पहले भी ऐसा हुआ है जब सपना अपना परफॉर्मेंस दे रही हों और भीड़ उन्हें देख बेकाबू हो गई हो। कुछ वक्त पहले हरियाणा में एक नेता की रैली के दौरान सपना को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। यहां भी सपना को देख उनके फैन्स उन्हें देखने हजारों की संख्या में वहां आ पहुंचे थे। तभी भीड़ बेकाबू हो गई थी।
इस दौरान सपना को वहां से भी जाना पड़ा। जब सपना कुछ वक्त पहले कानपुर में एक शो के लिए गई थीं तब भी उस कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही हुआ था। इसके चलते कार्य्राम बीच में ही रोकना पड़ा था।