

उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब 7.55 बजे (रात) में महसूस किए गए. भूकंप के झटके पिथौरागढ़, धारचूला और जौलजीबी क्षेत्र में करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की आहट पाकर लोग अपने घरों से निकल गए. अभी तक भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि जौलजीबी भूकंप का केंद्र हो सकता है. हालांकि, अभी तक भूकंप की तीव्रता और सेंटर को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है.