

जयपुर । दुनिया में साहित्य के महाकुंभ के रूप में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2018 में 35 देशों के 250 से अधिक साहित्यकार एवं लेखक शामिल होंगे। जयपुर के डिग्गी पैलेस होटल में 25 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, प्रसिद्घ तबला वादक जाकिर हुसैन, फिल्म निर्माता अनुराण कश्यप, पुलित्जर अवार्ड विजेता विनर हेलेन फील्डिंग,द जॉय लक क्लब की लेखिका एमी टैन,अंग्रेजी इतिहासकार हेलेन फील्डिंग,द इंगलिश पेशेंट के लेखक माइकल ओंदाजे, प्रसिद्ध उपन्यासकार पिको अय्यर,डॉ.सोनल मानिसंह,कवियत्री रूपी कौर, अबीर.वाई हाक, बेंजामिन हिक्स,निकोलस इदियर,दीपशंकर गुप्ता, माइकर वातिकियोतिस, लीला सीलमनी, नाफिदा मोहम्मद, पंकज दुबे, शीला रेड्डी, सुजाता निडल, विक्ट सेबेस्टियन,यतीन्द्र मिश्र, प्राजवाल पराजुली, पूनम सुरी,बी.एन. गोस्वामी,अखल शर्मा,नोबेल शांति पुरूस्कार विजेता मो.यूनुस, सुधा मूर्ति सहित कई जाने-माने सहित्यकार अपनी बात रखेंगे।