

दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक 4जी डाउनलोड स्पीड के लिहाज से सितंबर महीने में रिलायंस जियो एक बार फिर शीर्ष पर रही। अपने पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 21.9 एमबीपीएस 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो ने नया कीर्तिमान बनाया। जियो ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह लगातार नौवां महीना है जब वह 4जी डाउनलोड स्पीड में शीर्ष पर रही है। उसने दावा किया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में उसे छोड़ बाकी सभी दूरसंचार कंपनियों की 4जी स्पीड में कमी देखी गई। बयान के अनुसार उसके नेटवर्क पर सितंबर में औसत डाउनलोड स्पीड 21.9 एमबीपीएस रही जो एक महीने पहले 18.4 एमबीपीएस थी।