मुकेश अंबानी की डिनर पार्टी में नजर आई ऐश्वर्या


ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने स्टाइल और लुक्स की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही वो मुकेश अंबानी की पार्टी में नजर आईं. अंबानी की पार्ट‍ियों में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आये, लेकिन ऐश्वर्या की खूब चर्चा रही. जी हाँ आपने सही सुना, ऐश्वर्या राय ने तो ड्रेस पहनी थी उस पर लाखों रुपये खर्च किये गये थे. ऐश्वर्या और अभि‍षेक के लिए एक केजुअल डिनर के लिए दिया गया इन्वाइट था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या की स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इस मौके के लिए ऐश्वर्या राय ने पीले रंग के टक्सि‍डो गाउन को चुना.

एलेक्सिस माबिल के विंटर कलेक्शन के इस गाउन की कीमत करीब 3 लाख 70 हजार बताई जा रही है. इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लुई बितों के क्लच पर्स को अपनी स्टाइल स्टेटमेंट में शामिल किया.

हल्‍के मेकअप और खुले बालों में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ऐश हर बार कुछ ऐसा करती हैं जिसमें वो सबसे अलग दिखाई देती हैं. पीले रंग का यह गाउन बॉलरुम गाउन और कोट का परफ्केट मिश्रण है. इसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं.