बीकानेर: देश की सांस्कृतिक धरोहर और महिला शक्ति के सम्मान के लिए ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउंडेशन (रजि.), जयपुर की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। “एक शाम मां करणी के नाम” शीर्षक से होने वाले इस गीत-संगीत एवं सम्मान समारोह में 11 महिला मातृशक्ति गायक कलाकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 22 सितंबर को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम हॉल में होगा।
इस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन शुक्रवार शाम देश्नोक स्थित मां करणी मंदिर के प्रांगण में किया गया। मां करणी के चरणों में आयोजित इस विमोचन समारोह में मंदिर चेयरमैन बादल सिंह, पूर्व चेयरमैन नरेश दान देपावत, देश्नोक थाना प्रभारी सुमन शेखावत और सचिव शंकर दान ने मिलकर पोस्टर का अनावरण किया।
विमोचन अवसर पर कार्यक्रम प्रायोजक सुनील दत्त नागल, आयोजक किसन जोशी, टीम मोदी की राष्ट्रीय सचिव शांति देवी चौहान, सहयोगी सैय्यद अख्तर, के. कुमार आहूजा, देवेश भाटी, अनिल पाहुजा, दिलीप गुप्ता, विमल देवड़ा, रामकिशन महाराज (कोलासर वाले), शाकिर हुसैन चौपदार और खनक देवड़ा भी मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक संध्या भर नहीं है, बल्कि यह समाज में महिला कलाकारों की भूमिका को सम्मानित करने का एक प्रयास है। मां करणी के आशीर्वाद से होने वाला यह कार्यक्रम बीकानेर की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को और भी सशक्त बनाएगा।

