राजधानी दिल्ली में मैडम तुसाद केन्द्र खोलने की हुई घोषणा


वैश्विक स्तर पर प्रमुख विजिटर अट्रैक्शन ऑपरेटर मर्लिन एंटरटेनमेंट ने राजधानी में बहुप्रतीक्षित मैडम तुसाद का 23 वां केन्द्र आम लोगों के कल से खोलने की घोषणा की है। राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित मैडम तुसाद में प्रवेश के लिए शुल्क रखा गया है। व्यस्कों के लिए यह 960 रुपये और बच्चों के लिए 760 रुपये है। यहां देश विदेश के राजनीति की दुनिया , संगीत और फिल्म से लेकर खेल-कूद से जुड़े 50 हस्तियों की मोम की प्रतिमा है।

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं महाप्रबंधक अंशुल जैन ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि दिल्ली में मैडम तुसाद का खुलना वाकई उनके लिए बेहद खुशियों से भरा भावुक क्षण है। यह दुनिया में मैडम तुसाद का 23वां केन्द्र है और अपने अन्य आकर्षणों की तर्ज पर दिल्ली में भी अपने मेहमानों के लिए अछ्वुत अनुभव देने के लिए तैयार हैं। जब से दिल्ली में इसकी घोषणा की गयी थी तभी से पूरे देश से इसको लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही थी।