महालक्ष्मी का व्रत करने वालो की हर मनोकामना होगी पूरी, जानें महत्व


महा लक्ष्मी व्रत के लिए 16 दिनों तक महिलाएं व्रत करती हैं, महालक्ष्मी व्रत मे सूर्य कन्या राशि में होंगे पवित्र लाभ,इसलिए यह एक बहुत खास व्रत बन गया है, इस दौरान हर मनोकामना पूरी होती है, ये व्रत पुरुष भी रख सकते हैं, इस दिन सभी को मन से लक्ष्मी जी की पूजा करनी पड़ती है, ऐसा करने से परिवार की खुशहाली मिलती है। लक्ष्मी जी की पूजा पाठ करें।

ये उपाय करें मनोकामना होगी पूरी –

1 इस दिन विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी प्रसन्न रहते हैं।

2 लड्डू चढ़ाकर, धूप दीप दिखाकर विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की पूजा करें।

3 इसके लिए गुलाब का फूल लाल वस्त्र पर रखें।

4 लाल वस्त्र में गुलाब लपेटकर तिजोरी में जरूर रखे।

सफलता के लिए –

1 स्नान के बाद तुलसी जी की पूजा जरूर करें।

2 महालक्ष्मी और विष्णु भगवान का व्रत रखे।

3 तुलसी पर जल दूध चढ़ाएं और तुलसी और शहद का सेवन करें।

परिवार की खुशहाली के लिए –

1 नारियल, चावल, वस्त्र और मिठाई मंदिर में दान करे।

2 व्रती पूजन के बाद दान जरूर करे।

3 मंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय -ॐ महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें।

4 सूर्य को दूध, गुड़, लाल चंदन डालकर जल चढ़ाएं।

महा लक्ष्मी का व्रत करने वालो को धन, सुख शान्ति और हर मनोकामना पूरी होती है।