

सुबह के नाश्ते में आप दही वाले सैंडविच बना सकती हैं, ये आपको और आपके बच्चों को बहुत पसंद आएंगे। इस सैंडविच में बहुत सी सब्जियों का प्रयोग किया जाता है इसलिए ये पौष्टिक भी होता है। आइए आपको बताते हैं दही वाले सैंडविच बनाने की विधि……
सामग्री :-
सैंडविच ब्रेड – 6
दही – 4 बड़े चम्मच पानी निकाल हुआ
प्याज़ – 1 बारीक कटी हुई
गाजर- 1 कद्दूकस की हुई
टमाटर – 1 बारीक कटा हुआ
पत्तागोभी – 1 बारीक कटी हुई
काली मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
स्वादानुसार नमक
विधि :-
सबसे पहले पानी निकाले हुए दही को एक बर्तन में निकाल लें, उसमें कटी हुई सब्जियां, नमक, काली मिर्च अच्छी तरह से मिला दें।
ब्रेड के एक तरफ मिश्रण को लगाएं इसके बाद उसे दूसरी ब्रेड से ढक दें।
आप चाहें तो इसे घी लगाकर तवे पर दोनों तरफ से सेक भी सकती हैं।
सैंडविच के आकार में काट के टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।