

जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही उन्हें संस्कारवान बनाने की पहल की जाये ताकि वे देश के सुयोग्य नागरिक बने।
श्रीमती भदेल सोमवार को ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्ति पीठ के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, हवाई अड्डा, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ताओेंं से कहा कि वे केन्द्रों पर बच्चाें का ठहराव सुनिश्चित करे। केन्द्रों पर स्वयं नियमित रूप से उपस्थित रहे और वहां आने वाले बच्चों के वजन व स्वास्थ्य की जांच, खेल कूद आदि गतिविधियों का समय पर आयोजन करे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कार्यक्रम में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण जयपुर द्वारा नन्दघर योजना के तहत सीएसआर में समेकित बाल विकास परियोजना, जयपुर-तृतीय में 187 आंगनबाडी केन्द्रों के लिए प्रदान की गई वजन मशीन, छोटी अलमारी, पानी का कैम्पर, दरी व ट्राईसाईकिल आदि के वितरण की भी शुरूआत की। उन्होंने इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए हवाई अड्डे के अधिकारियों व कार्मिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों की सेवाओं की निगरानी के लिए आईसीटी-आरटीएन (सूचना संचार तकनीकी-वास्तविक समय निगरानी) के तहत जयपुर तृतीय परियोजना के तहत सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन एवं महिला पर्यवेक्षकों टेबलेट प्रदान किये गये है। जिससे आंगनबाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं को और सुदृढ बनाने में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक ने आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यप्रणाली में आये सकारात्मक बदलाव की सराहना करते हुए कहा कि इसके कारण केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के शारीरिक विकास में मदद मिल रही हैै। उन्होंने उम्मीद जताई की विमान पत्तन प्राधिकरण की इस पहल से अन्य संस्थाएं भी प्रेरित होकर आगे आयेगी।
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के महाप्रबन्धक (सीएसआर) श्री संजीव जिन्दल ने एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा विभाग के साथ नंदघर योजना के तहत निरन्तर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। समारोह में जयश्री ठागारिया, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जयपुर ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 496 आंगनबाडी केन्द्रों को नंदघर योजना के अन्तर्गत एडॉप्ट किया जा चुका है। श्री जयदीप बलहारा, निदेशक भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, हवाई अड्डा, जयपुर द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समारोह में पार्षदगण, सुषमा अरोड़ा, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर, बिन्दु करूणाकर, अतिरिक्त निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर, गिरीश कुमार, उपमहाप्रबन्धक तथा एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी, उषा यादव, सीडीपीओ, जयपुर-तृतीय, तेजप्रकाश अग्निहोत्री, सीडीपीओ, आमेर, अमृता खण्डेलवाल, सीडीपीओ, झोटवाडा, सरोज चतुर्वेदी सीडीपीओ, जमवारामगढ़, मधु माथुर सीडीपीओ, सांगानेर शहर, जयपुर तृतीय की समस्त महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ताएं तथा कई बच्चे भी उपस्थित थे।