

जयपुर । आज शुक्रवार 13.04.18 को वैशाख कृष्ण त्रयोदशी में शुक्र प्रदोष व्रत किया जाएगा। शिव को समर्पित त्रयोदशी तिथि सभी दोषों का नाश करती है अतः इसे प्रदोष कहते हैं। प्रदोष का व्रत व उपाय करने से जीवन में समृद्धि, ऐश्वर्य की प्राप्ति तथा दांपत्य सुख में वृद्धि होती है।
पूजा विधि – संध्या काल में शिवलिंग का विधिवत पूजन करें। गाय के घी का दीप जलाएं, चंदन की धूप जलाएं, फूल, गुलाल, इत्र चढ़ाएं व खीर का भोग लगाएं तथा पूजा के बाद भोग किसी सुहागन स्त्री को भेंट करें।
पूजा मुहूर्त – शाम 6:45 बजे से रात 8:15 बजे तक।
मंत्र – क्लीं काममूर्तये नमः शिवाय क्लीं॥ इस मंत्र का जाप करें।
उपाय
- शिवलिंग के सामने सुगंधित तेल के 13 दीपक जलाने से जीवन में ऐश्वर्य मिलता है।
- शिवलिंग में इत्र मिले गाय के घी का दीपदान करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ती होती है।
- मौली में पिरो कर 13 गुलाब के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है।