खेलों से मनुष्य स्वस्थ्य बना रहता है – गोपालन राज्यमंत्री 


जयपुर। सिरोही जिले की नवीन विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक वि़द्यालय नून, में सोमवार को  परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
       प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों, शिक्षकों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री देवासी ने कहा कि खेलों से मनुष्य स्वस्थ बनता है, और खेल में द्वेषभाव से नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा से खेलना चाहिए, खेल में हार-जीत  होती आई है, खिलाडी को हमेशा लक्ष्य निर्धारण कर खेलना चाहिए। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए नवाचारों एवं योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो की जानकारी दी।
      इस मौके पर सिरोही जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाया जा रहा है।
इस मौके पर सरपंच नारायण मेघवाल, नैनसिंह राजपुरोहित, पुष्पा कुवंर देवड़ा, नेपालसिंह एवं खिलाड़ीगण, शिक्षक व ग्रामीणजन मौजूद थे।