

एक तरफ जब पूरे देश की नजर कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर थी, उसी वक्त शाम के करीब 5.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर आई।
शहर में लग रहे जाम की समस्या को खत्म करने के लिए बन रहे ओवरब्रिज के पिलर ने कई जिंदगियां खत्म कर दीं।
अचानक एक भारी-भरकम पिलर गिरा और उसके नीचे कई गाड़ियां दब गईं।
गाड़ियां पिलर के भार के नीचे पिचक गईं और उनके अंदर फंसी 15 जिंदगियां अब तक दम तोड़ चुकी हैं और कइयों की हालत गंभीर है।
मरनेवालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। भारी-भरकम पिलर के अंदर दबे लोगों को देख जब बचाव के लिए अन्य लोग दौड़े तो वे बेबस दिखे।