

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार को दोपहर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान परिसर में नए हॉस्टल भवन का लोकार्पण किया। इस नवनिर्मित हॉस्टल भवन में 20 डबल बेड कमरे और 6 विशिष्ट रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसकी निर्माण लागत लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की है ।
श्री सर्राफ ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान सीफू में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संबंधित कार्य किए जाते हैं । इस संस्थान में एक ऑडिटोरियम, 5 प्रशिक्षण व मीटिंग हॉल सहित लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पूर्व में मात्र 36 कमरों के हॉस्टल सुविधा ही उपलब्ध थी।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस संस्थान में गत वर्ष 10 हजार 341 शिक्षकों की चिकित्सा कर्मियों की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उन्हें निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।