राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न


जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित पात्र बच्चों का टीकाकरण पंजीयन सुनिश्चित करने के संबंध में जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टे्रट में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से पात्र एवं योजना से वंचित लोगों का नाम जोड़कर उन्हें लाभान्वित करे। उन्होंने इसके लिए नगर निगम के अधिकारी को विशेष कर कच्ची बस्तियों के घूट गये पात्र बच्चों का शत-प्रतिशत योजना से लाभान्वित करना है। जिला कलक्टर नगर निगम के जोन स्तर एवं वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने नगर निगम के अधिकारी को एन.एस.एफ योजना में पंजीकृत करने के लिए विशेषकर कच्ची बस्तियों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री हरि सिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी आमेर श्री बलदेव राम धोजक के साथ शिक्षा, चिकित्सा, नगर निगम सहित अन्य अधिकार उपस्थित थे।