

नोखा। आज नोखा क्षेत्र में पिछले काफ़ी समय से चल रहे आवारा गौवंश की समस्याओं को लेकर युवाओं ने आक्रोश जताया व ज्ञात हैकी दो दिनपहलेही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था व आज युवाओं ने गौ रक्षा हिन्दु दल के प्रदेश अध्यक्ष आशीष प्रताणी के नेत्रत्व में ज़िला कलेक्टर,राजस्थान पशु पालक विभाग,राजस्थान सरकार व नोखा नगरपालिका के नाम एस॰डी॰एम॰ कार्यालय में ज्ञापन दिया गया,ज्ञापन में नायब तहसीलदार ने जल्द से जल्द इस कार्य का समाधान करने हेतु कहा है व साथ ही प्रताणी ने चेतावनी दी कि पंद्रह दिन के भीतर अगर कोई कार्यवाही नहीं हुयी तो उग्र आंदोलन व आक्रोश रेली निकली जाएगी जिसमें कोई भी हानि की ज़िम्मेदारी प्रशाशन की होगी,ज़िलाध्यक्ष विशाल जोशी ने कहा की गौचर भूमि होते हुवे भी कोई व्यवस्था नहीं करवायी जा रही है व जनहानि हो रही है, ज्ञापन में बताया की प्रशाशन की लापरवाही की वजह से ये कार्य अटका हुवा है व आए दिन नन्दी प्लास्टिक खानेकी वजह से मर रहे है युवाओं में गो रक्षा ज़िलामंत्री पुखराज सांखी,तहसील अध्यक्ष केलाश कठातला,ज़िला सहमंत्री शुभम पारीक व रवि छिंपा ने कहा की गौ सेवाके हम हर तरह के आंदोलन करने को तत्पर है व प्रशाशन का दिमाग़ इसी प्रकार से ठीक किया जा सकता है ज्ञापन में उपस्तिथ मनीष उपाध्याय,विनीत जैन,देवीसिंह राजपूत,जोगराज सुथार,ओमसिंह राजपुरोहित,युगल पारीक,मनीष शर्मा,श्रीराम प्रजापत,राकेश,अशोक व बजरंग आदि युवा उपस्तिथ थे।