स्मिथ पर भड़के माइकल क्लार्क, दिया यह बड़ा बयान


आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क सहित कई पूर्व खिलाडिय़ों ने बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए कप्तान स्टीव स्मिथ की बहुत ही कड़ी निंदा करते हुए यह कहा है कि स्मिथ ने हम सभी को शर्मसार किया है। आपको बता दे की इस घटना के बाद स्मिथ को कप्तानी और डेविड वार्नर को उपकप्तानी से हटा दिया गया है। दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट में खेलेंगे लेकिन विकेटकीपर टिम पेन की कप्तानी में खेलेंगे जिन्हे टेस्ट के बचे दो दिनों के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

सीनियर खिलाड़ियों के एेसे फैसले से क्लार्क हुए हैरान

पूर्व कप्तान क्लार्क ने इस घटना की बहुत ही कड़ी निंदा करते हुए यह कहा कि उन्हें यकीन है कि इस घटना के बाद स्मिथ अपने होटल के कमरे में रो रहे होंगे। आपको बता दे की स्मिथ को क्लार्क के संन्यास के बाद कप्तानी मिली थी। क्लार्क ने कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने यह फैसला किया। इसने सभी को शर्मिंदा किया है और हम में से किसी को यह स्वीकार्य नहीं है।”