

मीका सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है और बॉलीवुड के नामचीन सिंगर्स में शुमार किये जाते है। बॉलीवुड के साथ साथ मीका का जलवा पंजाबी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब चलता है। उनके सुपरहिट गानों की लम्बी लिस्ट है जिसपर हर बच्चे से लेकर बड़ों तक कदम थिरकने लगते है। मीका पर्सनल लाइफ में भी बेहद बिंदास माने जाते है जितना की वो अपने गानों में नजर आते है।
इसी बड़ी सुपरस्टार से करना चाहते हैं शादी
दरअसल मीका सिहं का जो पहला गाना था वह सावन में लग गई आग था जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद यह धीरे-धीरे फेमस होने लगे थे.इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत से गाने गाये. आज मीका सिहं इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि चाहे आम लोगों कि पार्टी हो या फिर बॉलीवुड सितारों की पार्टी सभी हर जगह इनके गानों पर थिरकना चाहते हैं लोग.
40 साल के बाद लिया ये फैसला
बच्चे ले लेकर बड़ो तक इनके गानों को गुनगुनाते हुए देखा होगा आपने. देखा जाए तो सबसे ज्यादा इनके गानों को आज के युवा लोग बेहद पसंद करते हैं.