सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों को किया रवाना 


जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने शनिवार को सिविल लाइन विधानसभा के वार्ड संख्या 26 में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने के लिए लगायी गयी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि घर-घर कचरा गाड़ियां जाकर कचरे का संग्रहण करेंगी और निर्धारित स्थान पर कचरे को डालेंगी ।

इससे वार्ड में जगत जगह होने वाले कचरे से निजात मिलेगी तथा साफ-सफाई अच्छी रहेगी। उन्होंने वार्ड के सभी निवासियों से आग्रह किया कि घर से निकलने वाला कचरा डोर टू डोर आने वाली कचरे की गाड़ियों में डालें। इस अवसर पर पूर्व मेयर एवं वार्ड पार्षद श्री निर्मल नाहटा, मंडल अध्यक्ष श्री रवि माथुर, मंडल महामंत्री महेंद्र जी पवार तथा भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।