

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओखी चक्रवात से प्रभावित राज्यों के दौरे में देरी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि मोदी को इन राज्यों के लोगों की आर्थिक मदद करनी चाहिए और इसके लिए दो हजार करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया जाना चाहिए।
केरल कांग्रेस के अध्यक्ष एम.एम. हुसैन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेनीथला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी को प्रभावित राज्यों का हवाई सर्वेक्षण करने की बजाय उनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री का 19 दिसम्बर को लक्षद्वीप, केरल और तमिलनाडु में ओखी तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम है। हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही चक्रवात प्रभावित केरल और तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं और इसी दबाव में मोदी ने इन क्षेत्रों का दौरा करने का फैसला लिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि केरल में यदि चुनाव होते तो प्रधानमंत्री राज्य का दौरा पहले ही कर चुके होते। उन्होंने कहा कि पुत्तिंगल मंदिर में जब आग लगी थी तो उस समय चुनाव होने थे और उसे देखते हुए मोदी ने क्षेत्र का तत्काल दौरा किया था।