मुहम्मद फरहान ने किया कोरिया-भारत क्विज कम्पटीशन में टॉप


भारत के चार छात्रों को कोरिया में मुफ्त घूमने का मौक़ा मिलेगा और यह मौक़ा उसे दिया है भारत में कोरिया के सांस्कृतिक केन्द्र ने। कोरिया भारत क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में 60 स्कूलों के 20 हज़ार से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी जिसके बाद सफल चार बेहतर विद्यार्थियों को कोरिया जाने का मौक़ा मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्यक्रम के संयोजक नवीन शर्मा ने बताया कि 60 स्कूलों के 20,384 छात्रों ने तीसरी कोरिया-इंडिया मैत्री क्विज़ प्रतियोगिता 2018 में भाग लिया।

क्विज़ को गुरूग्राम की शेलौम स्कूल के मुहम्मद फ़रहान ने टॉप किया जबकि बाक़ी तीन अन्य सफल परीक्षार्थियों हर्षबीर सिंह आहूजा, हंशुल बहल और गायत्री सिंह ने भी कोरिया पर्यटन का पुरस्कार जीता।

भारत में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय विषय पर स्कूल के छात्रों के लिए दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता आयोजित की थी। कोरिया गणराज्य के राजदूत शिन बोंग-किल ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। शीर्ष चार विजेताओं को 6 दिनों और 5 रातों के लिए दक्षिण कोरिया में मुफ्त पर्यटन करेंगे। बाक़ी 20 विजेताओं को कुल 51 हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

कोरिया-भारत मैत्री क्विज प्रतियोगिता एक अनोखी और अभूतपूर्व परियोजना है जो भारतीय छात्रों से कठिन सवालों के बुद्धिमान उत्तरों के रूप में दिल को छूने की उत्कृष्टता लाने में सफल रही। कुछ छात्रों ने गहराई से कोरिया के बारे में ज्ञान प्राप्त किया, जबकि कुछ ने तथ्यों को सीखा लेकिन सभी बच्चों का मक़सद था कि वह कोरिया के बारे में अधिक से अधिक जानकारी में इज़ाफ़ा करें।