मोनालिसा सोशल मीडिया पर मचा रही हैं धमाल


रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आ चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं । दरअसल इन दिनों मोनालिसा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वीडियो में मोनालिसा डांस करती हुई नजर आ रही है । इन दिनों मोनालिसा अपने नए शो ‘दुपुर ठाकुरपो 2’ की शूटिंग कर रही है । इस बंगाली शो में मोनालिसा भाभी बनी नजर आएंगी ।

झूमा बोदी के रोल के लिए मोनालिसा का साड़ी वाला लुक सोशल मीड़िया पर पहले ही वायरल हो चुका है । हाल ही में शो का प्रमोशनल सॉन्ग सामने आया है । इसमें मोनालिसा गजब का डांस करती हुई दिख रही है । गाने में मोनालिसा की अदाएं लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है । ये शो होईचोई नाम के वेब चैनल पर आएगा ।