

जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मानव के जीवन में मां का बहुत ही महत्व होता है। मां एक शिशु को जन्म देती जो कि आगे चलकर परिवार,समाज,देश के सर्वागीण विकास में भूमिका निभाता है । श्रीमती भदेल सोमवार को अजमेर जिले मेंं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थी।
इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता रखते हुऎ उनके लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरूआत की है। प्रधानमंत्री ने उन गरीब एवं पिछडे परिवार की आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखा जो कि गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पौष्टिक आहार नहीं ले पाते। इस योजना के तहत गर्भवती एवं धात्री महिला को इस समयावधि के दौरान पांच हजार रूपये नगद उसके खाते में दिये जाते है। इस राशि से महिलाएं आवश्यक पोैष्टिक आहर क्रय कर उन्हें खा सके। इस येाजना में पैसे का महत्व नहीं है अपितु परिवार में एक गर्भवती महिला के सम्मान से है ताकि परिवार के अन्य लोग उसका सम्मान करें ।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के बारे में सोचने वाले लौह पुरूष श्री नरेन्द्र मोदी को हम हद्वय से बधाई देते हैं । उन्होंने मां की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बताया कि विषम परिस्थति में अपने बच्चे को श्रेष्ठ बनाने की भूमिका बनाती है। हम सभी को इस येाजना का अधिक-अधिक प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित वर्ग को जोडने का प्रयास करना चाहिऎ। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित विभागीय अधिकारियों आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, सहायिका, आशा-सहयोगिनी को सम्बोधित करते हुऎ कहा कि योजना के तहत केन्द्र पर आने वाली महिलाओं को पंजीकृत कर उन्हे लाभान्वित करें ।
अजमेर जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर समाज, हर वर्ग की तरक्की के लिए योजनाएं बनायी हैं। हम सभी को योजना का अधिक-अधिक लाभ लक्षि्त समूहों को पहुंचाना चाहिए।
कार्यशाला के दौरान श्रीमती संतोष भटनागर,श्रीमती शारदा शर्मा, श्रीमती सताेंष देवी एवं श्री मनीष जैन, जिला परियोजना समन्वयक को सम्मानित किया गया । कार्यशाला के दौरान श्री नितेश यादव,बाल विकास परियेाजना अधिकारी, अजमेरशहर एवं श्रीमती आशा माथुर, श्रीमती रिजा बंशीवाल, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, महिला पर्यवेक्षक को प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान इस येाजना के जिले में संचालन हेतु एवं लाभान्वितों को अधिक-अधिक जोड़ने हेतु दिया गया ।
कार्यशाला में जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री एम.एल नेहरा, उपखण्ड अधिकारी अंजलि राजोरियां, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वनी राणा, बाल विकास परियेाजना अधिकारीगण,महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं आशा-सहयोगिनी उपस्थित थी।