

जयपुर। राज्य की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, सेना को राज्य सीमा पर आधारभूत सुविधा बढ़ाने की दृष्टि से राज्य सरकार ने सकारात्मक कदम उठाते हुए नागरिक उड्डयन विभाग एवं भारतीय सेना के मध्य बुधवार को शासन सचिवालय में एम ओ यू पर हस्ताक्षर किये गए।
नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री पवन गोयल ने इस अवसर पर बताया कि श्री गंगानगर के लालगढ़-जाटान में स्थित हवाई पट्टी पाकिस्तान बार्डर पर स्थित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की रक्षा मुद्दे पर सोच सकारात्मक एवं गम्भीर है। इसके लिए राज्य सरकार ने 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की है। इस एम ओ यू के अन्तर्गत भारतीय सेना 10 वर्ष के लिए इस हवाई पट्टी का उपयोग कर सकेगी एवं यहां सेना जरूरत के अनुसार अस्थायी निर्माण भी करवा सकेगी।
उन्होंने बताया कि प्रमुख शासन सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर बिग्रेडीयर जयसिंह ने बताया यह एम ओ यू अत्यन्त अनिवार्य था। इसके होने से प्रशासनिक एवं ऑपरेशनल कार्य करने में सहयोग मिलेगा एवं रक्षा सम्बन्धी कार्य में भी लाभ होगा।