उत्कृष्ट परिणामों के लिए अधीक्षण अभियन्ता श्री एम.एम.कुर्मी सम्मानित


जयपुर । टास्क फोर्स के अध्यक्ष श्री आर.वी.शाही द्वारा मंगलवार को अलवर सर्किल के अधीक्षण अभियन्ता श्री एम.एम.कुर्मी को उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मगलवार को यहां आयोजित टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में श्री कुर्मी को यह सम्मान दिया गया।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अलवर सर्किल के अधीक्षण अभियन्ता श्री एम.एम.कुर्मी द्वारा सर्किल को प्राफिट सेन्टर बनाने में बेहतरीन प्रयास किए गए है। श्री कुर्मी द्वारा किए गए विशेष प्रयासों की वजह से ही अलवर सर्किल ने चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक ही 151 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया हैं, जबकि गत वित्तीय वर्ष में अलवर वृत में 133 करोड़ रुपए का घाटा था। इनके द्वारा किए गए विशेष प्रयासों की वजह से घाटा तो समाप्त  हुआ ही और अब अलवर सर्किल फायदे में आ गया है।
श्री कुर्मी द्वारा अप्रेल, 2016 में जब अलवर सर्किल के अधीक्षण अभियन्ता का कार्यभार ग्रहण किया था तब 29.03 प्रतिशत छीजत थी, जो कि अब अक्टूबर, 2017 में घटकर 17.51 प्रतिशत रह गई है। छीजत क्रमशः 2016-17 में 5.13 प्रतिशत एवं 2017-18 में अक्टूबर माह तक 6.63 प्रतिशत घटी है।
टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री संजय मल्होत्रा, डिस्कॉम्स के अध्यक्ष श्री श्रीमत्् पाण्डे, जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता एवं तीनो डिस्कॉम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के अन्य सर्किलों को भी अलवर की तरह ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा।