मोदी का गृहनगर वडनगर में बीजेपी के नारायण पटेल हारे


भले ही बीजेपी ने गुजरात में जीत हासिल कर ली हो लेकिन मेहसाणा जिले की ऊंझा विधानसभा क्षेत्र मे वह हार गई. इसी विधानसभा क्षेत्र में मोदी का गृहनगर वडनगर भी है. ऊंझा सीट पर कांग्रेस की आशा पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नारायण पटेल को 19,000 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. 79 साल के पटेल ने 2012 में आशा पटेल को हराया था. लेकिन इस बार तस्वीर बदल गई. पटेलों के आरक्षण आंदोलन और ठाकुर समुदाय के कांग्रेस की ओर झुकाव ने पासा पलट दिया.

इसके अलावा बेचराजी सीट पर भी बीजेपी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पडा. बेचराजी सीट पर कांग्रेस के भरतजी सोनाजी ठाकोर ने बीजेपी के रजनीकांत सोमाभाई पटेल को 15811 मतों के बड़े अंतर से हराया, जबकि पिछले चुनावों में बीजेपी के रजनीकांत पटेल ही यहां से विधायक निर्वाचित हुए थे.

पटेलों के आरक्षण आंदोलन और ठाकुर समुदाय के कांग्रेस की ओर झुकाव ने पासा पलट दिया.इस बार पटेल आरक्षण आंदोलन तथा ठाकोर समुदाय का झुकाव कांग्रेस की ओर बढने के बाद तस्वीर बदल गयी है.ऊंझा में 2.12 मतदाताओं में से 77,000 पाटीदार हैं जबकि 50,000 ठाकुर समुदाय के हैं.

ऊंझा उमिया माता मंदिर के लिए प्रसिद्ध है जो कडवा पटेलों की देवी हैं. वडनगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की थी.