

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित सभी राजकीय एवं अनुदानित 800 छात्रावासों में संविधान दिवस से प्रातः 7 बजे प्रार्थना सभा कर बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रतिदिन गाया जायेगा।
विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालयोें में राष्ट्रगान गाया जाता है। इस परम्परा को अब छात्रावासों में भी शुरू किया गया है। इससे बच्चों में राष्ट्र के प्रति देशभक्ति का जज़्बा जागृत करने में सहयोग मिलेगा।
—