

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बना चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी. अपनी आने वाली फिल्म ‘मंटो’ को लेकर बिजी चल रहे हैं लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से समय निकल कर नवाज कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए तैयार हैं. 8 मई से आयोजित हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में वे इस बार अपने दोस्त के बिना जा रहे हैं. ऐसा कुछ नवाज ने एक ट्वीट कर बताया है. नवाज ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते एक इमोशनल ख़त लिखा है. नवाज ने लिखा, ‘अलविदा मेरे दोस्त, बहुत साथ दिया तुमने लेकिन अफसोस. इस बार ‘कान्स’ में तुम्हारे बिना जाना पड़ेगा. अपना ख्याल रखना. तुम्हारा हमसफर.नवाज.’
ख़त:
अलविदा मेरे दोस्त, बहोत साथ दिया तुमने लेकिन अफ़सोस… इस बार 'कॉन' तुम्हारे बिना जाना पड़ेगा।
अपना ख़्याल रखना
तुम्हारा हमसफ़र…. नवाज़ pic.twitter.com/FklhLBGusc— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) May 2, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पोस्ट किसी दोस्त के लिए नहीं बल्कि नवाज के सूट के लिए था. जिसे वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहनकर जाया करते थे. शायद नवाज इस बार कुछ नया ट्राई करने की प्लानिंग में हैं. नवाज के इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस सूट से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है और वो इसे रिटायर करने में काफी इमोशनल है. नवाज के इस पोस्ट पर उनके फैन्स अलग-अलग तरह की नसीहत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा समय के साथ बदलान ही इस दुनिया का दस्तुर है. उनके फैन्स उनके इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं.