

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि सफलता के लिये कठिन परिश्रम की जरूरत होती है और असफलता से डरने की आवश्यकता नहीं है। रणवीर ने कहा कि सफलता के लिये कठिन परिश्रम और लगातार प्रयत्नशील रहने पर ही उसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी सपने को मूर्त रूप दिया जा सकता है। इसके लिए आपका खुद के ऊपर विश्वास मजबूत होना चाहिए। आपको वही कार्य करना चाहिए, जो आप अपने दिल से करना चाहते हैं। आप इस बारे में कभी भी मत सोचिए कि आप जो पाना चाहते हैं या करना चाहते हैं, वह आप की सोच या पहुंच से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता, मैंने अपने भाग्य को खुद से बनाया है। मैंने अपने आप को उस स्तर का बनाया है। ङ्क्षहदी फिल्म जगत में मुझे कलाकार के तौर पर स्थापित करना, मेरे लिए एक दिवा स्वप्न जैसे था लेकिन मैंने असफलता के बारे में ना सोचते हुए इसके लिए लगातार परिश्रम और संघर्ष किया। जिसके चलते आज मैं इस स्तर पर पहुंच पाया हूं। मैं असफलता को गले लगाना भी जानता हूं लेकिन बिना प्रयत्न किए नहीं।