1 जुलाई से आधार (UIDAI) देगा नई सुविधा


चेहरे के जरिये आधार वेरिफिकेशन की सुविधा जल्द ही लोगों को दी जाएगी। 1 जुलाई से लोग फेस आईडी के जरिये अपना आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करा सकेंगे। आधार अथॉरिटी UIDAI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की फेस आईडी के जरिये वेरिफिकेशन करा आधार कार्ड धारक कई सेवाओं और अन्य लाभों का उपयोग कर पाएंगे। फेस आईडी से आधार कार्ड वेरिफाई कराना उन लोगों के लिए सबसे उपयोगी रहेगा जो बायोमेट्रिक से नहीं करा पाते।

आने वाली 1 जुलाई से लोग फेस आईडी के जरिये अपना आधार कार्ड वेरिफाई करा पाएंगे। कई लोग, खासतौर से वृद्ध जिन्हें फिंगरप्रिंट और आंख के जरिये अपना वेरिफिकेशन कराने में समस्या का सामना करना पड़ता है, वो चेहरे के जरिये अपना कार्ड वेरिफाई करा पाएंगे। UIDAI के सीईओ भूषण पांडे ने सुप्रीम कोर्ट को कुष्ठ रोगियों और वृद्धों की फोटो दिखाते हुए कहा, ‘कुष्ठ रोगी और विकलांगता या अन्य कारणों के कारण जिन लोगों के बायोमैट्रिक मौजूद नहीं थे, उन्हें बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण से पूरी छूट प्रदान की गई थी।’

उन्होंने कोर्ट में 2016 के आधार (प्रमाणीकरण) विनियमों के विनियमन 4 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड वेरिफाई कराने के और भी तरीके हैं जिसमें वन-टाइम पिन आधारित ऑथेंटिकेशन और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल हैं। दूसरे तरीके में आधार कार्ड धारक का आधार नंबर और जनसांख्यिकीय जानकारी जनसांख्यिकीय जानकारी में दिए जनसांख्यिकीय जानकारी से मिलाई जाती है।

उन्होंने ये भी कहा कि प्रमाणीकरण के लिए एक मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी था, जो दो या अधिक बॉयोमैट्रिक मोड्स या ओटीपी या जनसांख्यिकीय का एक संयोजन था।