भगत की कोठी-साबरमती के बीच नई रेल सेवा शुरू, सप्ताह में पांच दिन चलेगी


जोधपुर.  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर से साबरमती के बीच नई रेल सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने जोधपुर के उपनगरीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी पर साबरमती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर शेखावत ने नई रेल सेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करने पर केंद्रीय मंत्री रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।

भगत की कोठी से साबरमती के लिए पाटन व मेहसाणा के रास्ते सप्ताह में पांच दिन के लिए यह नई ट्रेन चलेगी। यह शाम 6:35 बजे साबरमती पहुंचेगी। वहां से उद्घाटन फेरे के रूप में रात 9 बजे रवाना होकर 9 अक्टूबर को सुबह 6:55 बजे भगत की कोठी आएगी। नियमित ट्रेन 10 अक्टूबर से चलेगी। इस ट्रेन में एलएचबी कोच होंगे। नियमित ट्रेन संख्या 14819 भगत की कोठी से सुबह 5 बजे रवाना हाेकर दाेपहर 1:55 बजे साबरमती पहुंचेगी। वापसी में (14820)साबरमती से शाम 5:20 बजे रवाना हाेकर अलसुबह 3:10 बजे भगत की काेठी आएगी। यह लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मारवाड़ बागरा, माेदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन स्टेशनाें पर ठहराव करेगी। दाेनाें स्टेशनाें से ट्रेन साेमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार काे चलेगी। इस ट्रेन के चलने से मौजूदा सप्ताह में एक दिन चलने वाली भगत की कोठी-अहमदाबाद के साथ अब सप्ताह में छह दिन अहमदाबाद के लिए अलग से रेल सेवा मिल सकेगी।

इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री शेखावत आज सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।  रेल सेवा शुरू करने के पश्चात शेखावत ने पावटा में राजपूत सभा भवन के सामने से पावटा बी व सी रोड को जोड़ने वाले मार्ग का ठाकुर भीम सिंह सुवाणा के नाम पर लोकार्पण किया। शेखावत ने आज आरटीओ ऑफिस के पास शहीद गुमान सिंह मार्ग का लोकार्पण और  12 बजे बीजेएस मोहन नगर बी सेक्टर बीजेएस राजपूत सभा भवन में राव शेखाजी के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। दोपहर करीब एक बजे  विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए। केन्द्रीय मंत्री  शेखावत दोपहर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।